*जावद में पटवारी पर लोकायुक्त का शिकंजा ,

*जावद में पटवारी पर लोकायुक्त का शिकंजा , 5 हजार लेते रंगे हाथो पकडा़या प्रकाश जैन !*


# *नीमच*


उज्जैन लोकायुक्त डी एस पी शैलेन्द्र सिंह टीम ने की कार्यवाही जावद क्षेत्र के दड़ौली के पटवारी हल्का नम्बर 34 प्रकाश जैन को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा ।
       पटवारी प्रकाश जैन ने भेरूलाल पाटीदार से फसल मुआवजा दिलाने व बंटवारा करके पावती दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये मांगे थे इसको लेकर 5 हजार रुपये आज देने की बोला था।  जैसे ही पटवारी ने पैसे लिये और लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया।