ट्वीट अकाउंट से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हटा दी है

भोपाल । पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के असंतुष्ट कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा कदम उठा लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट अकाउंट से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हटा दी है।कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ट्विटर की प्रोफ़ाइल से कांग्रेस के पदों का ज़िक्र हटा दिया है । उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल में खुद को जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। अब तक सिंधीया की प्रोफाइल में उनके कांग्रेस के सभी पदों का जिक्र किया हुआ था। इस प्रोफाइल में लिखा हुआ था कि वह कब केंद्र में मंत्री रहे। उसके साथ ही कांग्रेस में उन्हें सौंपी गई विभिन्न जिम्मेदारियों का ब्योरा भी इस प्रोफाइल में दर्ज था ।


अब यह सब कुछ सिंधिया के द्वारा हटा दिए जाने के राजनीतिक क्षेत्रों में मायने ढूंढे जा रहे हैं। ध्यान रहे कि सिंधिया इस समय मध्यप्रदेश में असन्तुष्ट कांग्रेस नेताओं में माने जाते हैं । पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के वे दावेदार थे लेकिन उनकी दावेदारी को नकार दिया गया । इसके बाद उनके द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर दावा जताया गया लेकिन उस मामले को भी कांग्रेस हाईकमान के द्वारा होल्ड पर रख दिया गया है। पिछले काफी समय से यह चर्चा चल रही है कि सिंधिया भाजपा में जा सकते हैं । इन्हीं चर्चाओं के बीच इंडिया के द्वारा आज यह बड़ा कदम उठाया गया है।